देश :डीआरडीओ ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

मिसाइल की 1000से2000 किलोमीटर तक है मारक क्षमता

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आज ओडिशा, बालासोर के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इस दौरान विभिन्न रड़ारस्टेशनों से मिसाइल की निगरानी की गई।






मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूराकिया है ।मंत्रालय द्वारा बताया गया कि अग्नि पी अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। यह एक कनस्तर वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

देश :डीआरडीओ ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया