बिहार विधान सभा चुनाव:किशनगंज में मतगणना की तैयारी पूरी,सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी काउंटिंग

SHARE:

मतगणना स्थल पर सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम

विजय जुलूस निकालने पर लगाई गई रोक

किशनगंज/प्रतिनिधि

विधानसभा चुनाव के बाद बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को होने वाले मतगणना को लेकर परिसर व एक किलोमीटर के दायरे तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल के दोनों ओर ठाकुरगंज जाने वाली सड़क व ठाकुरगंज से किशनगंज की ओर आने वाली सड़क मार्ग के रूट को डायवर्ट किया गया है।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा ले रहे है।डीएम व एसपी ने गुरुवार को भी मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी।जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु डीएम विशाल राज के निर्देश पर निषेधाज्ञा जारी किया गया है।यह आदेश 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।

इसके तहत किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संगठन द्वारा राजनीतिक उद्देश्य से सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा,किसी भी प्रकार का अपात्तिजनक पोस्टर, पर्चा, फोटो या सोशल मीडिया पर विधि-विरुद्ध संदेश प्रसारित नहीं किया जाएगा,मतदाताओं को भयभीत करने, धमकाने या प्रलोभन देने पर प्रतिबंध रहेगा, एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा,यह आदेश शादी, बारात, हाट-बाजार, अस्पताल, आपातकालीन सेवाओं (विद्युत, जल, दूध वाहन, संचार सेवा आदि) एवं कर्तव्य पर तैनात सरकारी कर्मियों पर लागू नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस निकलने पर रहेगी पाबंदी—–


मतगणना के बाद एहतियातन किसी प्रकार की जुलूस पर पाबंदी रहेगी।एसपी सागर कुमार ने बताया कि मतगणना के बाद किसी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी।केंद्र के पास 200 मीटर की दूरी पर किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।मतगणना केंद्र में अनाधिकृत किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।केंद्र के अंदर इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाया जाना वर्जित रहेगा।वैध पास व तालाशी के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा।

सीसीटीवी से चारो तरफ रहेगी नजर —


ईवीएम व वी वीपैट की सुरक्षा में 24 घण्टे अर्द्घसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे।जवानों की अलग अलग शिफ्ट में डियूटी लगायी गई है।स्थल के पास सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।सुरक्षा ऐसी है की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। शुक्रवार को मतगणना के दिन ही कड़ी सुरक्षा के बीच वजगृह को खोला जाएगा।इससे पहले वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।

97 राउंड होगी मतगणना —-


बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए है।किशनगंज के चारों विधानसभा मिला कर लगभग 97 राउंड काउंटिंग होगी।किशनगंज विधानसभा में लगभग 24 राउंड काउंटिंग, ठाकुरगंज विधानसभा में लगभग 25 राउं काउंटिंग,बहादुरगंज विधानसभा में लगभग 18 राउंड और कोचाधामन विधानसभा में लगभग 21 राउंड काउंटिंग होगी।

बड़ी संख्या में पुलिस की हुई तैनाती—-


मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।छह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर, सौ से ज्यादा अवर निरीक्षक,दो सौ से ज्यादा सहायक अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य होगा। मतगणना स्थल में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अर्द्धसैनिक बलों के अलावा, जिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।माहौल बिगाड़ने की मंशा रखने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई