किशनगंज:मतगणना के दौरान थानेदार अपने क्षेत्र मे रखेंगे नजर – एसडीपीओ

SHARE:

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई अहम निर्देश दिए

किशनगंज/प्रतिनिधि

विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार होने वाले मतगणना के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। वही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें।यह निर्देश गुरुवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसडीपीओ ने कहा कि अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे।वहीं शराब तस्करों पर नजर रखें।

बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब के प्रवेश की आशंका के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाना है। चेक पोस्टों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएं।थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।

कोई भी वाहन बिना जांच के आगे न जाए। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, टाउन थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह , महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई