रणविजय /पौआखाली
उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की महिला सांसद इकरा हसन मंगलवार को पौआखाली नगर के हाईस्कूल मैदान में महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी सऊद आलम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार में अबकी बार डबल इंजन की नापाक सरकार को हटाना है इसलिए हमें पूरी एकजुटता के साथ महागठबंधन को ही वोट करना है.
सांसद इकरा हसन ने कहा कि बिहार से अबकी बार जो संदेश देशभर में जाएगा उससे देशभर में भी बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है इसलिए जनता से मेरी अपील है कि सऊद आलम के चुनावी निशान लालटेन छाप पर वोट देकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाए.
सांसद इकरा हसन ने जनता को खबरदार करते हुए कहा कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी इसलिए वोट को बांटना नही है वर्ना बिहार में बीजेपी की सरकार बन जाएगी और इसबार बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नही बनाने वाली है बल्कि खुद मुख्यमंत्री की सीट कब्जा करने वाली है.
सांसद इकरा हसन ने कहा कि चाहे वक्फ का मुद्दा हो या फिर आपकी तरक्की का आपके बेहतरी का रोजगार का सभी मुद्दों की लड़ाई महागठबंधन के घटक दल ही लड़ते हैं डबल इंजन की नापाक सरकार से इस लड़ाई में अखिलेश यादव राहुल गांधी तेजस्वी यादव सभी की समान रूप से भूमिका रहती है.
इसलिए आपलोग एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करें. इस चुनावी सभा में इकरा हसन को देखने और सुनने के लिए काफी तादाद में लोग मैदान में जुटे थें. सभा को राजद प्रत्याशी सऊद आलम, मुफ्ती अतहर जावेद कासमी सहित कई नेताओं ने संबोधित किए.
























