टेढ़ागाछ में नदियों का बढ़ता जलस्तर बना चिंता का कारण,दहशत में ग्रामीण 

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह 

 नेपाल की तराई क्षेत्र एवं किशनगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश का असर  जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में साफ तौर पर देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली कनकई, गोरिया एवं रेतुआ नदियों में पानी के तेज़ बहाव से नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोग भयभीत हैं। अचानक बढ़े जलस्तर के कारण कई जगहों पर कटाव तेज हो गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से राहत एवं बचाव के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है। सुहिया पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा रेतुआ नदी किनारे लगभग 70 लाख रुपये की लागत से कटावरोधी कार्य किया गया था, लेकिन तेज बारिश के बाद कटाव शुरू हो गया है।

 ग्रामीण सत्यनारायण पासवान, शंकर माझी, सजन माझी, मुकेश शाह, मु. लीला देवी, मनोज यादव, निजामुद्दीन, कौशल माझी, संजय मांझी, मु. शोभा देवी, खलील अंसारी, भोला शर्मा, मसूद अंसारी, बीरबल अंसारी, अरविंद यादव, धर्मदास कर्मकार और वीरेंद्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया हाट, मस्जिद और मुस्लिम टोला में कटाव तेजी से हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कई परिवार बेघर हो जाएंगे क्योंकि नदी का पानी अब उनके घरों के बिल्कुल पास पहुंच चुका है। लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र स्थल निरीक्षण कर ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि संभावित जन-धन की हानि से बचा जा सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई