टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
नेपाल में हो रही गतिविधियों के मद्देनज़र बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी को और कड़ा कर दिया गया है। सीमा की सुरक्षा को पुख़्ता करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त कर हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल से जुड़ी अहम सूचनाओं को आपस में साझा किया।
इसके साथ ही सीमा पर सुरक्षा को और मज़बूत बनाने के लिए रात में नाका चेकिंग भी की गई। सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग और नाका की आवृत्ति में बढ़ोतरी की है, जिससे सीमा पार से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए SSB के जवानों ने कहा कि सीमा पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की।इस अवसर पर SSB की बाहर सीमा चौकी पैकटोला के कमांडर उप निरीक्षक प्रीतम ने बिहार पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा केवल बलों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें स्थानीय लोगों की भूमिका भी अहम होती है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में नेपाल में हो रही गतिविधियों के चलते भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी सतर्कता बरत रही हैं और सीमा पर लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है।
