बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर कंपनी के अधीन आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत मानव बलों का तीन दिवसीय हड़ताल दिनांक 21 अगस्त यानी गुरुवार से निर्धारित है। दिनांक 24 अगस्त के 6 बजे शाम तक होने वाली हड़ताल के लिए मानव बलों द्वारा तैयारी कर ली गई है। मानव बलों ने यूनियन के निर्देशानुसार इसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारी को हस्तगत करा दिया है।
मानव बलों के अनुसार सरकार उनके जायज मांगों को अनदेखी कर रही है जिससे मानव बलों का आर्थिक शोषण हो रहा है। वहीँ अपनी मांगों के समर्थन में मानव बलों ने बीते दिनों एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था जिसपर संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विद्युत विभाग द्वारा वार्ता का आह्वान देकर हड़ताल स्थगित किया गया था ।
बावजूद मानव बलों या यूनियन के नेताओं से वार्ता ही की गई न मानव बलों की मांगों पर कोई विचार ही किया गया। अंत में मजबूर होकर मानव बलों ने विचार विमर्श के बाद तीन दिवसीय हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि मानव बलों के हड़ताल पर चले जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सकती है।