पुलिस की कटवाई में 402 लीटर से अधिक शराब जब्त
बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के समीप बहादुरगंज थाने की पुलिस ने ठाकुरगंज के रास्ते आ रही भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक चार चक्का वाहन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर चार चक्का वाहन में सवार शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। जहां पुलिस टीम के द्वारा वाहन को जप्त कर अग्रतर कार्रवाही प्रारंभ कर दी गई है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग के रास्ते शराब की एक खेप को तस्करों द्वारा अररिया ले जाने के कार्य किया जा रहा है। जहां इसी क्रम में बहादुरगंज थाने की पुलिस ने रात्रि करीब 1:30 बजे दारुल उलूम चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिस क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक सफेद रंग की चार चक्का वाहन wb 74 am 4913 पुलिस को वाहन जांच करते देखा मौके से भागने का प्रयास करने लगे।
जहां इसी दौरान तेज रफ़्तार चार चक्का वाहन सड़क किनारे लगी एक ट्रक से जा टकराया एवं चार चक्का वाहन सवार सभी लोग अँधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए।वहीँ जब्त वाहन से पुलिस ने ऑफिसर चॉइस 180 एम एल का 624 पीस टेट्रा पैक, इंपीरियल ब्लू 750 एम एल का 48 पीस, हैवर्ड्स कम्पनी का मार्का लगा बियर 500 एम एल का 506 बोतल सहित अन्य ब्रांड के बियर के बोतल कुल 402.67 लीटर विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस के द्वारा जब्त वाहन के मालिक के विरुद्ध कांड संख्या 361/25 को दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।