किशनगंज: सीएसपी संचालक से बदमाशो ने लुट की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

फाराबाड़ी एवं पांचगाछी घर जाने के क्रम में रात्रि 8:00 बजे सीएसपी संचालक से ₹70 हजार, लैपटॉप और पासबुक लूट।

पिस्टल की नोक पर लुटेरों ने की वारदात, पुलिस ने शुरू की छापेमारी।

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

थाना क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत फुटानी चौक से घर जाने के क्रम में सुनसान जगह पर 12 अगस्त की रात को अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का मिनी ब्रांच एवं सीएसपी केंद्र संचालित करने वाले राहुल कुमार सिंह अपने केंद्र को बंद कर लगभग रात 8 बजे अपने घर पाँचगाछी लौट रहे थे।

थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि रास्ते में सुनसान इलाके में पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक अचानक सामने आ गए। पिस्टल की नोक पर उन्होंने राहुल कुमार सिंह को रोक लिया और उनके पास मौजूद ₹70,000 नगद, डेल कंपनी का काला लैपटॉप, फिंगर स्कैनर युक्त मैनट्रा 110 डिवाइस, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की पाँच पासबुक, संतोष कुमार सिंह के नाम से जारी आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को अंचल अवर निरीक्षक अरुण कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम और पु.अनि रितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने आसपास के इलाके की गहन छानबीन की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली जा रही है।

राहुल कुमार सिंह ने बताया कि विगत 12 अगस्त की रात्रि लगभग 8:00 बजे ₹70,000 नकद, डेल कंपनी का काला लैपटॉप (फिंगर स्कैनर युक्त), मैनट्रा 110 डिवाइस, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की पाँच पासबुक, एक आधार कार्ड (सुषांत कुमार सिंह के नाम से), एक जन्म प्रमाण पत्र (अभिनव कुमार के नाम से) तथा एक ग्राहक का केवाईसी फॉर्म लुट कर फरार हो है।पुलिस पूरे मामले के तहकीकात में जुट गई है।