अधिवक्ता के अपहरण को लेकर थाना में मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो इरफान/पोठिया

अधिवक्ता मो मूसा के अपहरण मामले को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।मालूम हो कि सोमवार को मो मूसा का अपहरण कुछ लोगो द्वारा कर लिए जाने की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवा लिया गया था।

वही मंगलवार को मो मूसा के द्वारा जिले के पहाड़कट्टा थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की गई थी।मो मूसा ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि दो व्यक्तियों ने किशनगंज बस स्टैंड से उन्हें धक्का मुक्की करके बस से उतार लिया था और जबरन चार चक्का वाहन में बैठा कर पीपल डांगी मरिया ले गए जहां मारपीट की गई और एक लाख रुपया फिरौती मांगा गया।

इसी बीच पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष को किसी ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें सुरक्षित लाया गया।पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 98/25 दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अधिवक्ता के अपहरण को लेकर थाना में मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!