किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है जहां एक घूसखोर अमीन को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अमीन की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई है जो कि सदर प्रखंड के दौला पंचायत में पदस्थापित था।
शिकायत कर्ता मो अजमेर ने बताया कि उनकी जमीन बलिया मंझोक गांव में है जिसे बांध निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी जिसका मुआवजा दिलवाने के नाम पर घुस मांगा जा रहा था कि जब तक चढ़ावा नहीं दोगे तब तक मुआवजा नहीं मिलेगा ।उन्होंने बताया कि भू अर्जन पदाधिकारी के नाम पर दो लाख रुपए की घुस मांगी जा रही थी और बार बार दबाव बनाया जा रहा था ।
जिसके बाद मामले की शिकायत उनके द्वारा की गई ।उन्होंने बताया कि इससे पहले एक अन्य जमीन का मुआवजा दिलवाने के नाम पर 91 हजार रुपए घूस लिया गया था और अभी दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
जहा आज निगरानी विभाग के द्वारा उसे बस स्टैंड के नजदीक से एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। निगरानी विभाग की कारवाई की सूचना के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।गौरतलब हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जिले में घूसखोर सरकारी कर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है इसके बावजूद सरकारी बाबुओं के कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ जिसका नतीजा है कि आज एक और कर्मी गिरफ्तार हुआ है।
निगरानी विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसका मुआवजा दिलवाने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी ।जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर कांड दर्ज किया गया और आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
