जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

SHARE:

बहादुरगंज/प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड का दौरा कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को उनके द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया ।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि कार्य तेजी से चल रहा हैं और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बी एल ओ का सहयोग करते हुए सभी लोग अपना गणना प्रपत्र जमा करे। श्री विशाल राज ने कहा कि अगर अभी कोई आवेदक पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं जमा कर पा रहे हैं तो वो बाद में भी प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

वही उन्होंने निवास प्रमाणपत्र बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर कहा कि जो भी कमियां हैं उसी दूर किया जा रहा है।इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुंदन सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे