विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 स्थित आशा गांव में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर मो० मुश्फिक आलम और कुरेशा खातून के दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, आवश्यक कागजात और तीन बकरियां जलकर खाक हो गईं।
आग की लपटों ने दोनों परिवारों की वर्षों की जमापूंजी कुछ ही मिनटों में निगल ली। जैसे ही आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को मिली, ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। बाद में टेढ़ागाछ और फतेहपुर थाना से अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था। लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीड़ित परिवार इस त्रासदी से गहरे सदमे में है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार पांडेय ने जले हुए सामानों का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और राहत की जल्द व्यवस्था की मांग की जा रही है।
