टेढागाछ प्रखंड में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुई समीक्षा बैठक।

SHARE:

11 जुलाई को पेंशनधारियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 49 स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण।

किशनगंज (टेढागाछ) विजय कुमार साह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों को संबोधित किए जाने के मद्देनजर गुरुवार को टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की।


बैठक में अंचलाधिकारी शशि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 11 जुलाई शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेढागाछ प्रखंड के सभी प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों और पेंशनधारियों को संबोधित करेंगे।प्रखण्ड मुख्यालय शाहित प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में कुल 49 स्थानों पर मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

प्रत्येक पंचायत में चार-चार स्थानों पर प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे सभी पेंशनधारी एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से जुड़ सकें।बीडीओ ने सभी विकास मित्रों, पंचायत सचिवों और कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने पंचायत के पेंशनधारियों को समय से पहले निर्धारित प्रसारण स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने समस्त पेंशनधारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे समय से अपने निकटतम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के संबोधन से जुड़ें और उनके मार्गदर्शन को आत्मसात करें। यह कार्यक्रम पेंशनधारियों के हित में है, अतः उनकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।