संवाददाता /किशनगंज
बिहार की सियासी जमीन पर 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नई खींचतान शुरू हो गई है। मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया।
गौरतलब हो कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर सेक्युलर वोटों की एकता की अपील की थी और एकजुट होकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था।
लेकिन राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए तीखा बयान दिया। झा ने कहा, “ओवैसी साहब का जनाधार हैदराबाद में है।
अगर वाकई बीजेपी को हराना है तो बिहार की सियासत में दखल न दें। कभी-कभी चुनाव न लड़ना ही सबसे बड़ी मदद होती है।
जिसपर अख्तरुल ईमान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा, “हमारी सियासी उदारता को कमजोरी न समझा जाए। अगर हमारा प्रस्ताव खारिज किया गया है, तो ‘थर्ड फ्रंट जिंदाबाद’। हम अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं और सभी विकल्प खुले हैं।