संवाददाता/ किशनगंज
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां पर्व पर मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है ।
गौरतलब हो कि किशनगंज में मोहर्रम पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला है। रविवार को शहर में अलग अलग मोहर्रम कमेटियों के द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। उसी क्रम में चुड़ी पट्टी यूथ मोहर्रम कमेटी के द्वारा बड़ी जुलूस निकाली गई ।
जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल हुए।इस दौरान युवाओं ने जम कर करतब दिखाया ।युवाओं का उत्साह चरम पर था।जुलूस में शामिल लोग या हुसैन या हुसैन का नारा लगा रहे थे।
मोहर्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला।अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी जुलूस के आगे आगे चल रहे थे।
इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास ने कहा कि किशनगंज में महज 30% हिन्दू आबादी है इसके बावजूद श्री रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है उसी तरह हम लोग भी हर साल मोहर्रम में शामिल होते है। वही सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय जायसवाल, मिक्की साहा आदि ने भी जिले के सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण देते हुए कहा कि इसी तरह हर साल जिले के लोग अनूठी मिशाल पेश करते है ।