टेढ़ागाछ के किसान बेहाल, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी,बिजली कनेक्शन की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां प्रकृति की मार—अनियमित बारिश और मौसम की मार—ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर खेतों में बिजली आपूर्ति नहीं होने से सिंचाई पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे किसानों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।


बिजली संकट को लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने सरकार और संबंधित विभाग के खिलाफ गहरा रोष प्रकट किया है। किसानों का कहना है कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कनेक्शन प्रदान नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें पटवन में काफी परेशानी हो रही है।

प्रभावित किसानों में रामनाथ सिंह, राशिद आलम, पंचानंद ऋषिदेव, प्रेमलाल मंडल, विनय कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, हरिप्रसाद मंडल, विक्की शर्मा, दयानंद ठाकुर, लतीफ उद्दीन, मायानंद मंडल, इंद्रलाल शर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, दीपलाल मांझी, खुर्शीद आलम, अनिरुद्ध प्रसाद शाह, उद्यानंद मंडल, त्रिवेणी कुमार बाहरदार, उमेश शाह सहित अनेक किसानों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की है।

किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक खेतों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर खेतों में ससमय बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाए ताकि वे अपनी खेती और फसलों को बचा सकें।

टेढ़ागाछ के किसान बेहाल, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी,बिजली कनेक्शन की मांग

error: Content is protected !!