किशनगंज:मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बहादुरगंज बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने तथा लोगों के बीच जागरूकता को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभागार में बी एल ओ, सुपरवाइजर तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ सुरेंद्र तांती की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गति देने की बात कहे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि आम लोगों को मतदाता पुनरीक्षण के प्रति जागरूक कर संबंधित फॉर्म को साक्ष्य के साथ अपने बी एल ओ के समक्ष जमा करें। सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित अन्य सभी प्रकार के दिशा निर्देश दिए गये। बैठक के दौरान बीडीओ सुरेंद्र तांती ने सभी बीएलओ को संबोधित कर कहा कि मतदाता सूची का कार्य से पर पूरा कर लेना है। वहीं बैठक में विस्तार से बतलाया गया जिसमें 11 प्रकार के साक्ष्य की प्रस्तुति की चर्चा की गई है।वहीं कर्मियों को अभियान के तहत समयावधि तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

किशनगंज:मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बहादुरगंज बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

error: Content is protected !!