पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कई पुलिस अधिकारी का किया तबादला,बहादुरगंज थाना अध्यक्ष बनाए गए संदीप कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज थाना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने निशा कांत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है।गौरतलब हो कि बहादुरगंज थाना पुलिस के ऊपर जिला परिषद प्रतिनिधि आशिफ रेजा की पिटाई कर जेल भेजने का आरोप लगा था।

जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया ।साथ ही बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशा कांत कुमार ,अंचल पुलिस निरीक्षक संजय पांडेय,अपर थाना अध्यक्ष अनुसंधान अमित कुमार का तबादला अलग अलग थानों में कर दिया है।

वही संदीप कुमार को बहादुरगंज थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अरुण कुमार सिंह को अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है ।वही निशा कांत कुमार को प्रभारी डी आई यू शाखा किशनगंज, जन्मजय कुमार शर्मा को साइबर थाना,अमित कुमार को पुलिस केंद्र,पंकज कुमार पंथ को अंचल पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज,संजय पांडेय प्रभारी हिंदी शाखा किशनगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कई पुलिस अधिकारी का किया तबादला,बहादुरगंज थाना अध्यक्ष बनाए गए संदीप कुमार

error: Content is protected !!