संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज मुहर्रम के पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस क्रम में टाउन थाना में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, एसडीएम अनिकेत कुमार , सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य मुहर्रम के दौरान जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार करना था।
बैठक में प्रशासन ने मुहर्रम कमेटी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें ताजिया जुलूस के रास्तों, समय और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जुलूस आयोजकों को निर्धारित मार्गों और समय का पालन करने का निर्देश दिया।
एसएचओ अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और ड्रोन कैमरों से भी जुलूस की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाएंगे। समिति के सदस्यों ने यह भी मांग की कि जुलूस मार्गों पर पानी, बिजली और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन ने सभी पक्षों से संयम और सहयोग की अपील की है, ताकि किशनगंज में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हो। जिला प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोग आश्वस्त हैं कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अशांति नहीं होगी।