किशनगंज:पारंपरिक तरीके से मनाया गया हूल दिवस, दिखा उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के आदिवासियों ने जुलूस निकाल कर अपने आदर्श स्वतंत्रता सेनानियो को याद किया है।जहां इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित सरंडा बारहडंगा से रैली का शुभारंभ किया जो एल आर पी चौक होते हुए झांसी रानी चौक के रास्ते थाना रोड फिर प्रखंड कार्यालय परिसर तक गई।

वहीँ रैली के दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक शस्त्र तीर कमान व हाथों में तख्ती बैनर लेकर सिद्धों – कान्हों तथा अपने आदर्श वीर वीरांगनाओं का उद्घोष किया।


बताते चलें कि 30 जून को प्रत्येक वर्ष हूल दिवस मनाया जाता है।जहां इसी दिन आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने हक हकूक के लिए अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।वहीँ आदिवासियों ने कभी भी अंग्रेजों की गुलामी को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए युद्ध किया।

किशनगंज:पारंपरिक तरीके से मनाया गया हूल दिवस, दिखा उत्साह

error: Content is protected !!