संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज पुलिस ने चोरी के एक मामले की जांच के दौरान स्मैक तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मोतिबाग वार्ड नंबर-07 में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अमित चौहान (24) और उनके भाई नितिश चौहान (25), दोनों पिता रामु चौहान, निवासी मोतिबाग, को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 10.60 ग्राम स्मैक और एक सिल्वर रंग की वजन मशीन बरामद की गई। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार की गहरी जड़ों को उजागर किया है।
पुलिस को देखते ही दोनों भाइयों ने घबराहट में कुछ छिपाने की कोशिश की, जिससे संदेह बढ़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पहले चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं और अब स्मैक तस्करी में लिप्त हैं। उन्होंने बताया कि वे स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्थानीय स्तर पर बेच रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके बेड से 20 पुड़िया स्मैक बरामद की, जिसमें 8.20 ग्राम सफेद पारदर्शी प्लास्टिक में और 2.40 ग्राम काले पॉलिथीन में थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।वही पुलिस ने मोतीबाग से ही दो अन्य युवकों आकाश और पिंटू को भी बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।