संवाददाता/ किशनगंज
भवन निर्माण के दौरान लोहे के रड के बिजली के तार से सट जाने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।
शहर के पानीबाग के समीप घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन टेउसा निवासी जहूर और चुराकुट्टी निवासी जमशेद को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर दोनों घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।



























