रेतुआ नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण परेशान ग्रामीणा ने विधान सभा चुनाव में वोट बहिष्कार का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही रेतुआ नदी पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में वे सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार करेंगे।

रेतुआ नदी पर पुल निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। स्थानीय लोग आजादी के बाद से अब तक इस पुल के निर्माण की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है। नदी के पश्चिमी किनारे स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घनीफुलसरा, पांच उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा पंचायत सरकार भवन चिल्हनियाँ तक पहुंचना ग्रामीणों और छात्रों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है।

नदी में पुल नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है। कई अभिभावक बच्चों को नाव पर बैठाकर स्कूल भेजने से डरते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब पुल का निर्माण नहीं होता तो वे विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं।ग्रामीण तरुण कुमार साह,खलील अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग की है।

रेतुआ नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण परेशान ग्रामीणा ने विधान सभा चुनाव में वोट बहिष्कार का किया ऐलान

error: Content is protected !!