किशनगंज : डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत् निगरानी रखी जाय।

नियमित रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण / छापामारी की जाय। किसी भी तरह की अनियमितता पायी जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। जिला पदाधिकारी के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कार्य का समीक्षा किया गया। जिसके अन्तर्गत भारत सरकार के AgriStack परियोजना अन्तर्गत किसानों के फार्मर आई.डी. बनाने हेतु बिहार भूमि के डाटावेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक सामान नाम एवं पिता के नाम वाले ऑललाईन बकेट तैयार कर ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है।

इसका उपयोग कर जिला अन्तर्गत कुल 107 राजस्व ग्राम में कैम्प का आयोजन कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा हैं। इस कार्य को सहायक / ऑपरेटर मॉड में कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य में किसानों के पंजीकरण हेतु कृषि विभाग के कर्मी एवं उनके भूमि संबंधित बकेट का दावा करने में राजस्व एवं भूमि सुधार के कर्मी सहायक मॉड में कार्य कर रहे है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज को इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है सभी अंचलाधिकारी कैम्प में राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करेगें। साथ ही भूमि दावा से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निवारण संबंधित अंचलाधिकारी अविलंब करेगें।

उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज/अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, किशनगंज / सहायक निदेशक रसायन किशनगंज / सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण / सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र किशनगंज/जिला मत्स्य पदाधिकारी, किशनगंज / प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, किशनगंज/कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई/जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a comment

किशनगंज : डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित