पोठिया(किशनगंज) राजकुमार
किशनगंज/पोठिया: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य स्तरीय टॉप टेन के तहत पोठिया प्रखंड का चयन हुआ हैं । पटना में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य को लेकर श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास की ओर से मो आसिफ बीडीओ पोठिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दरअसल पोठिया प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में वर्तमान में 2500 आवास स्वीकृत किया गया है। पर्यवेक्षक शम्भू कुमार के मुताबिक पांच सौ आवासों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जबकि शेष सभी आवासों के कार्य प्रगति पर है।
बताते चलें की पोठिया प्रखंड के प्रधान मंत्री आवासों के निर्माण कार्य में मो आसिफ बीडीओ पोठिया द्वारा प्रधान मंत्री आवासों के निर्माण कार्य को लेकर काफी सजग है। लाभुकों को ससमय आवास निर्माण हेतु भुगतान करना,निर्माण कराए जा रहे आवासों का निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समय समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण करना। इसी का परिणाम है की पोठिया प्रखंड में अधिकांश आवासों का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि शेष आवासों का कार्य प्रगति पर है।
इधर पोठिया प्रखंड के आवास निर्माण को लेकर जिला के अधिकारियों द्वारा भी मौके पर जाकर लाभुकों द्वारा निर्माण कराए जा रहे आवासों के निरक्षण के दौरान निर्माण कार्य से संतुष्ट जाहिर कर चुके हैं। गौर तलब है की पोठिया प्रखंड को आवास निर्माण योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पोठिया प्रखंड को टॉप टेन के तहत राज्य स्तर पर चयन किया गया हैं ।
इसी कड़ी के तहत राज्य के प्रखंड विकास पदाधिकारीयों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर बीडीओ मो आसिफ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसी अवसर पर राज्य के 422 प्रखंडों को वाहन भी प्रदान की गई। पोठिया बीडीओ को सम्मानित किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए श्री आसिफ को बधाई दी है।