किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन,बदलाव की मुहिम में महिलाएं बढ़ चढ़ कर ले रही है हिस्सा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के अलग अलग प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है ।महिलाओं के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा जा रहा है 

 दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला पंचायत की सरिता हेम्ब्रम ने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए बताया कि आय, जाति, निवास इत्यादि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूर – दराज क्षेत्र से प्रखंड कार्यालय आने में दिक्कत होती है. दिघलबैंक प्रखंड कार्यालय के अलावा दुर्गम क्षेत्रों में भी आर. टी. पी. एस. सब – सेंटर खुलना चाहिए। वहीं, बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार पंचायत की बिंदा देवी, कुंती देवी ने बताया कि क्षेत्र विशेष में मक्का का उत्पादन को देखते हुए इससे संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाया जाना चाहिए. ताकि यहाँ के मक्का किसानों को फसल की अच्छी कीमत और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएँ अपनी बात रख रही हैं. स्थानीय, नीतिगत सभी मुद्दों पर विचार व्यक्त कर रही हैं. 

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक सुविधाएं, पंचायतों में जन औषधि केंद्र खोने की आकांक्षा भी व्यक्त की गई. महिला संवाद कार्य्रकम में जागरूकता रथ, आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इस पर लगी बड़ी सी एल.ई.डी. स्क्रीन पर महिलाएँ सरकार की योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो – फिल्में देख रही हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले कर, सफलता की राह पर मिसाल बनी महिलाओं की कहानी भी इन वीडियो – फ़िल्म में शामिल की गई है. सफलता की कहानी महिलाओं की जुबानी देख – सुन महिलाएँ प्रेरित हो रही हैं. पोठिया प्रखंड के नौकट्टा पंचायत की मंजरी बेगम ने फ़िल्म देख अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरी में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है. मैं भी अपनी बेटी को पढ़ा – लिखा कर अफसर बनाऊँगी. महिला संवाद कार्य्रकम, चरणबद्ध तरीके से जिले के सभी ग्राम संगठन में किया जाना है. बढ़ती गर्मी में भी महिलाएँ, अपने विचार आकांक्षा व्यक्त करने के लिए सजग दिख रही हैं. पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग ले रही हैं.कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

Leave a comment

किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन,बदलाव की मुहिम में महिलाएं बढ़ चढ़ कर ले रही है हिस्सा