पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत के मुसलमान एकजुट..कहा नहीं बचना चाहिए एक भी आतंकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पहलगाम आतंकी हमले से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांध कर नमाज किया अदा

पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कारवाई की हुई मांग

ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा

शुक्रवार को जुमा के नमाज में नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर जुमा का नमाज अदा किया।साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद का खात्मा हो सहित विभिन्न नारे नमाजियों द्वारा लगाए गए।इस संदर्भ में बताते चलें की नगर पंचायत के सुन्नी मरकजी जामे मस्जिद में जुम्मा की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ मुखिया संध अध्यक्ष प्रतिनिधि सह एआईमआईम के सीमांचल युवा संगठन प्रभारी गुलाम हसनैन एंव मस्जिद कमेटी की अध्यक्षता में मस्जिद के मुख्य द्वार पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाएं हाथ में काली पट्टी बांधकर अपनी गहरी नाराज़गी व्यक्त की। गुलाम हसनैन ने कहा, “जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने बेगुनाह सैलानियों पर कायराना हमला किया और 26 लोगों की जान ली, यह एक बेहद दुखद घटना है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस कायरता का बदला लिया जाए, ताकि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और देश के नागरिकों को सुरक्षा का अहसास हो।” उन्होंने यह भी कहा कि गद्दार पाकिस्तानियों को भारत की सरकार और जनता कभी माफ नहीं करेगी।

वहीं मस्जिद के खतीबे इमाम मौलाना जहूरुल इस्लाम ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएँ देश को झकझोर देती हैं। उन्होंने हुकूमत से अपील किया कि ऐसे जालिमों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने का मांग किया मौलाना ने कहा कि, “जब पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने बेफिजूल एक बूंद पानी गिराने से मना किया था, तो बेगुनाह लोगों की खून बहाने का किसने हुक्म दिया? ऐसी जालिमों को अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा।” वहीं, लोजपा नेता किशन बाबू ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा, “सरकार को नापाक पाकिस्तानियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए।

हम सभी देशवासी इस दुख की घड़ी में हुकूमत के साथ खड़े हैं।” उन्होंने उम्मीद जताई कि देशवासियों को न्याय जरूर मिलेगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा मस्जिद के सामने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया । बेगुनाह शहीद हुए लोगों के परिजनों को इस दुखद घटना से उबरने का शक्ति मिलें एवं सभी मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले इस के लिए सामुहिक दुआ मांगी गई।

Leave a comment

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत के मुसलमान एकजुट..कहा नहीं बचना चाहिए एक भी आतंकी