60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नही मिल रही नौकरी,243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: शिवदीप लांडे 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 243 सीटों पर लड़ेंगे विस चुनाव

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने राजनीतिक आगाज धमाकेदार तरीके से किया है।पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस व हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे शुक्रवार को किशनगंज पहुँच चुके हैं।

 किशनगंज जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में वो शामिल हुए।पदयात्रा की शुरुआत शितलनगर चौक में जनसंपर्क अभियान के साथ की गई। डहुआबाड़ी में आयोजित युवा संवाद व भेंटवार्ता में शामिल हुए जहाँ कर सैकड़ों युवाओ के साथ पदयात्रा करते हुए पूर्व आईजी शिवदीपलांडे बिशनपुर गांधी चौक तक पहुचे जहां पहलगाम में शहीद हुए लोगो के लिए मौन सभा का आयोज किया गया। उसके बाद कैरीबीपुर पुस्तकालय में युवाओं संग भेंट वार्ता किया व  सोया हाट,मोहरा होते हुए किशनगंज ए एम यू का भी दौरा किया। ए एम यू व किशनगंज शहर तक पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया। 

उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगो से सीधा संवाद,उनकी समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू होना है। आगामी 28 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए,लांडे के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। अपने चहेते कॉर्प को सड़क पर देख खास कर युवाओ में एक विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

अपने संबोधन में शिवदीप लांडे ने कहा कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवको में पास नौकरी नही है। व्यापार के विकल्प नही होने साथ इंडस्ट्री नही होने के प्राइवेट नौकरियां भी नही हैं ये सभी यहाँ की गंभीर समस्याएं हैं। हम आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हमे अच्छे युवाओ को राजनीति में लाना है बिहार को बदलना है। मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है। बिहार में काफी संभावनाएं हैं लेकिन ये आज भी पिछड़ा राज्य है। बेरोजगारी व पलायन यहां की एक गंभीर समस्या है। 

बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हूँ और हर जाति वर्ग के लोगो का अपार स्नेह मिल रहा है जिसे पा कर अभिभूत हूँ। लोगो को हिन्द सेना से काफी उम्मीदें जग रही हैं भारी तादाद में हमे लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं और वे उनकी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं। हमने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पार्टी के सदस्य बनने के लिए एक फॉर्म भी जारी किया है वहाँ से आप आसानी से हिन्द सेना के संस्थापक सदस्य बन सकते हैं।

अपने संबोधन में शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि सूबे में युवाओ के लिए बेरोजगारी के साथ महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी जीवन बहुत कठिन है। कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नही पहुचीं हैं। करोड़ो रुपये की योजनाओं के बावजूद साफ पानी व समुचित बिजली हर जगह नही पहुच पाई है। शिक्षा की स्थित बदतर होने साथ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। पलायन व बेरोजगारी एक गंभीर समस्याएं हैं अगर इसपे काबू नही किया गया तो बहुत जल्द बिहार बूढों का राज्य बन कर रह जायेगा। हिन्द सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी। बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है।

Leave a comment

60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नही मिल रही नौकरी,243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: शिवदीप लांडे