मो मुर्तजा /ठाकुरगंज
गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत चुरली बाजार परिसर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल कमेटी का बैठक के उपरांत विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश हेम्ब्रम ने किया ।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह जिला महामंत्री कोशल झा,भाजपा जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता कोशल किसोर यादब, भाजपा जिला प्रवक्ता अरूण सिंह मौजूद थे ।
जिनकी उपस्थित में मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति की घोषणा की गई ।जिसमें राम विनोद महतो, तुफान सिंह,अंजना कुमारी सिंह,बिरबल शर्मा,मिलन कुंडू धर्मेंद्र राय को उपाध्यक्ष तो मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार सहनी,को महामंत्री उषा देवी, संतोष कुमार गनेष,मोनिका देवी, रामदास गनेष , शिव प्रसाद महतो,शिमा देवी,मनीकांत को मंत्री का जिम्मेदारी सौंपा गया। वहीं नव मनोनीत मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्यों को अंग वस्त्र पहना कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
इस मोके पर जिला अध्यक्ष ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को ठाकुरगंज विधानसभा से प्रचंड जित मिलें इस के लिए सभी मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य क्षेत्र में तैयार रहें।ओर हर वोटर से सम्पर्क बनाए रखें इस मोके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे