दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल
आगामी ईद और रामनवमी के मद्देनजर दिघलबैंक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने की, जिसमें विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने के लिए रणनीति तैयार करना था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती होगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
बैठक में सुंदर साह, अशोक साह, दीन दयाल साह, विनोद चौधरी, बबलू हेम्ब्रम, मनीष कुमार, गौड़ी शंकर साह, नादिर आलम और जय प्रकाश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



