कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता हाट कन्हैयाबाड़ी स्थित साबरी जामा मस्जिद में तरावीह मुकम्मल हुआ। इस दौरान मस्जिद कमेटी के लोगों ने सूफी कारी जफर आलम को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर देश दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली को लेकर सामूहिक दुआ किया गया।

इस मौके पर पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम,वाहब खान साबरी जामा मस्जिद के मुतवल्ली जागीर आलम,नायब मुतवल्ली फिरोज खान, डीलर अब्दुस सलाम, डॉ बाबूल रशीद, कारोबारी कैसर आलम, डॉ नैयर आलम शौकत अली,अंजार खान, हबीब आलम इत्यादि मौजूद थे
Post Views: 397