किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आरटीपीएस (RTPS) से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। यदि कोई लंबित मामला बिना उचित कारण के बना रहता है, तो संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र निर्गत करने अथवा कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में इस अधिनियम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ई0डब्लू0एस0, ओबीसी इत्यादि) में सभी अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालय, एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय में समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 25503 है इसमें सबसे ज्यादा समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदन ठाकुरगंज अंचल के अंतर्गत 4829 है तथा सबसे कम आवेदन जिला पदाधिकारी के कार्यालय में कुल 49 आवेदन है। साथ ही समय सीमा के बाहर कोई भी आवेदन लंबित नहीं हैं।
अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में सभी अंचलों में समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 19 है जिसमें ठाकुरगंज अंचल के अंतर्गत 19 आवेदन है।
कृषि विभाग (माप -तौल) के माप -तौल कार्यालय के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 59 है एवं समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की संख्या 11 है।
गृह विभाग (चरित्र प्रमाणपत्र) में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत लंबित आवेदनों की संख्या ऑनलाइन के माध्यम से समय सीमा के अंदर 889 आवेदन है एवं समय सीमा के बाहर कोई आवेदन लंबित नहीं हैं।
श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कोई भी लंबित आवेदन नहीं हैं।
समाज कल्याण विभाग (पेंशन से संबंधित आवेदन) के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित कुल आवेदनों की संख्या 251 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन कोचाधामन में 57 है एवं सबसे कम आवेदन बहादुरगंज अंचल अंतर्गत कुल 07 है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (राशन कार्ड) के अंतर्गत सभी कार्यालयों में समय सीमा के अंदर लंबित आनलाइन आवेदनों की संख्या 8728 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन पोठिया में 1896 है एवं सबसे कम आवेदन किशनगंज में 689 है समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की कुल संख्या 2938 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन ठाकुरगंज में 635 है एवं सबसे कम आवेदन किशनगंज में 26 है।
राजस्व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 4 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन दिघलबैंक में 4 है
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविरों का आयोजन
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं की गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि बच्चों, महिलाओं और युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।
इसके अतिरिक्त, प्रशासन की प्राथमिकता है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में राशन कार्ड, शौचालय, आधार कार्ड, एवं जन्म प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सेवाओं को पूरी तरह संतृप्त किया जाए। कई बच्चों की स्कूल शिक्षा प्रभावित हो रही है क्योंकि उनके पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, 14 अप्रैल को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहाँ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बनाए जाएंगे।
विकास मित्रों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका
जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ एवं सीओ विकास मित्रों के साथ समन्वय स्थापित कर इन शिविरों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएँ। जिलाधिकारी महोदय ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया कि सभी बीडीओ एवं सीओ लक्षित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति
इस बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में जिला प्रशासन के माध्यम से विशेष शिविरों की योजना बनाई जाए, ताकि युवा पीढ़ी को आवश्यक बुनियादी जरूरतों से जोड़ा जा सके और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिला प्रशासन सभी संबंधित अधिकारियों एवं विकास मित्रों से अपील करता है कि इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, आईटी मैनेजर विभाकर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे एवं सभी बीडीओ/सीओ वीसी के माध्यम से जुड़े थे।


