किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के ढेकसारा में एक मंदिर के पास से मंगलवार की शाम सदर थाना की पुलिस ने 3.310 ग्राम स्मैक बरामद किया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।सदर पुलिस गश्ती के दौरान ढेकसारा से लौट रही थी।तभी गश्ती के पुलिस की नजर एक बाइक सवार युवक पर पड़ी।
पुलिस को देखते ही युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को बाइक के हैंडल में एक पॉलीथिन मिला।
पॉलीथिन खोलने पर 3.310 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।मामले में पुलिस ने बाइक मालिक के विरुद्ध थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस बाइक मालिक की तलाश कर रही है।



Post Views: 27