नॉर्थ जोन महिला शतरंज: श्रेया दास ने लहराया परचम, बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन वूमेन चेस चैंपियनशिप : 2025 में स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्रेया दास ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र की 16 यूनिवर्सिटी की चार-सदस्यीय महिला टीमों ने भाग लिया।

श्रेया ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी टीम को सातवां स्थान दिलाया, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सभी 5 बाजियाँ जीतकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। श्रेया की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के सदस्यों ने खुशी जाहिर किया है।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि श्रेया किशनगंज शहर के मिलनपल्ली की निवासी हैं और उनके पिता दीप कुमार, जो स्पीड किड्स के निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष हैं, स्वयं भी एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपने बच्चों की शतरंज कैरियर को लेकर अत्यंत संवेदनशील रहे हैं। श्रेया ने भी अपने जिले में लगातार 6 बार महिला शतरंज चैंपियन रहकर अपनी प्रतिभा को साबित किया है।

खेल प्रेमियों का मानना है कि श्रेया का यह प्रदर्शन भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। स्थानीय शतरंज प्रेमियों में भी इस उपलब्धि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a comment

नॉर्थ जोन महिला शतरंज: श्रेया दास ने लहराया परचम, बधाई देने वालो का लगा तांता