किशनगंज: पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


टाऊन थाना की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के सिंघिया से चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों पर सिंघिया के पास एक निर्माणाधीन घर से लोहे का सरिया चुराने के प्रयास का आरोप है।

पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ कर थाना ले आई।गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मुस्ताक,विनोद पासवान व अकबर आलम शामिल है।पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी के विरुद्ध सदर थाने में लुट का मामला भी दर्ज है।

आरोपी अकबर आलम के विरुद्ध लुट का मामला पूर्व से दर्ज है आरोपियों के विरुद्ध चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी की है।पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी।

Leave a comment

किशनगंज: पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार