कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के झांगीदिघी में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान झांगीदिघी निवासी 35 वर्षीय जसपाल दास उर्फ सेररी के रूप में की गई है।
वह मवेशी का खरीद बिक्री करता था घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई है। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। जसपाल दास उर्फ सेररी का शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था।
कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुजक्कीर आलम इत्यादि घटना स्थल पर पहुंचे थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 730