किशनगंज:अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,ग्रामीणों को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हजारी चौक एवं आसपास के विभिन्न स्थानों में मंगलवार को अग्निशामन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। विभाग के कर्मियों ने लोगों को आगलगी की घटना से बचाव का उपाय बताया ।

इस मौके पर हजारी चौक स्थित विभिन्न निजी संस्थानों से जुड़े लोगों को आगलगी की घटना से बचाव के लिए सतर्क रहने एवं आगजनित घटना के दौरान धैर्य रखते हुए आग बुझाने का कई उपाय बताया।इस जागरूकता अभियान से लोगों को आगलगी की घटना से बचाव की जानकारी मिल रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया अग्निशामक विभाग के अधिकारियों द्वारा बताए गए तरीकों को ध्यान में रखने से आगलगी की घटना से बचा जा सकता है।इधर झाला पंचायत वार्ड नंबर 2 में महिलाओं एवं बच्चों तथा गैस एजेंसी के शोरूम में कर्मियों को आगलगी घटना को रोकने के लिए जागरूक किया गया।

अग्निशामक चालक मो० शहज़ाद अंसारी, पवन कुमार, राज सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण,अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। मो० शहज़ाद अंसारी ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह भी बताया गया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है।

Leave a comment

किशनगंज:अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,ग्रामीणों को किया गया जागरूक