निशांत/बहादुरगंज /किशनगंज
जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह बढ़ा दिया गया है । उसी क्रम में मंगलवार को बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा उपद्रव की आशंका को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया।
किशनगंज एसडीपीओ -1 गौतम कुमार के नेतृत्व मे बहादुरगंज थाना सहित कई थाने की पुलिस बल एवं दंगा नियंत्रण टीम के द्वारा खैखाट चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च खैखाट चौक से निकलकर कुमहिया चौक से वापस लोहागारा पहुंची। इस दौरान एसडीपीओ -1 गौतम कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ उपद्रवियों के द्वारा गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर सड़क जाम किया जाना है।
उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सड़क जाम को रोकने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।वही उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।
इस दौरान मुख्य रुप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, थानाध्यक्ष दिघलबैंक सोमेश कुमार, थानाध्यक्ष गंदर्भडांगा रवि शंकर कुमार, पी एस आई प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, राहुल कुमार सहित कोचधामन थाना, दंगा नियंत्रण टीम एवं भारी मात्रा मे पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।


