पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/प्रतिनिधि


पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया।

इसके बाद डीआईजी ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक किया।डीआईजी श्री कुमार ने एसपी से विभिन्न थानों के कार्यों की जानकारी ली।होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर साथ ही होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करी की आशंका के मद्देनजर एहतियातन उठाए जा रहे कदम की जानकारी उनके द्वारा ली गई।

बैठक में होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चि करने ,सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने,डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, 126 BNSS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई और शराब के खरीद बिक्री एवं अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–1,2 किशनगंज एवं जिले के सभी इंस्पेक्टर उपस्थित रहे

Leave a comment

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक