115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनोज कुमार /टेढ़ागाछ/किशनगंज

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में मंगलवार को किसी के निशानदेही पर पुलिस को बिष्णु महतो के घर से 115 बोतल नेपाली शराब मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा गया।गिरफ्तार युवक भोरहा पंचायत का फुलबरिया बाजार निवासी है।उनके घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।

उन्होंने बताया गुप्त सूचना मिलने के बाद टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा रात्रि लगभग 11 बजे आरोपी कारोबारी के घर छापेमारी की गई। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद यादव, पीटीसी दिलीप कुमार एवं अन्य सशस्त्र बलों द्वारा फुलबरिया स्थित विष्णु महतो पिता झमेली महतो के घर पर छापेमारी की गयी ।

जिसमें 115 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब की कुल मात्रा 34.5 लीटर बरामद की गई।आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए शराबबंदी का पूर्ण रूप से पालन होगा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से शराब कारोबारियों में भय का माहौल है।

Leave a comment

115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल