किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय में किशनगंज प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रभारियों एवं पंचायत अध्यक्षों को वोटर लिस्ट एवं बुथ कमिटी निर्धारण करने हेतु फार्मेट उपलब्ध कराया गया।सभों को सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए बुथ कमिटी का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो सूफियान,वरिष्ठ जदयू नेता सह सिक्टी विधानसभा प्रभारी एहतेशाम अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद एवं नजीब मोहम्मद,हालामाला एवं ट्यूसा पंचायत प्रभारी क़माल अंजुम, सिंघिया कुलामनी एवं मोतीहारा ताल्लुका पंचायत प्रभारी आजाद हुसैन आजाद,बेलवा एवं गाछपारा पंचायत प्रभारी याज अहमद,चकला एवं महिनगांव पंचायत प्रभारी डा जुनैद आलम,दौला एवं पिछला पंचायत प्रभारी शाहनवाज आलम सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।
ठीक इसी प्रकार कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी पंचायत के मोजाबारी में कोचाधामन प्रखंड के जदयू पंचायत अध्यक्षों एवं पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू कोचाधामन विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, जदयू युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंजिनियर मसूद आलम, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष इंजिनियर सुभाष सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी,प्रमुख प्रतिनिधि सह पंचायत प्रभारी जवादुल हक,बाबर आलम, नौशाद कालिस, पूर्व मुखिया सह पंचायत प्रभारी,मनौव्वर आलम,नजीब मोहम्मद, मुखिया प्रतिनिधि सह पंचायत प्रभारी कारी मशकूर अहमद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पंचायत प्रभारी आमिर मिन्हाज, पंचायत प्रभारी शाद आलम, पंचायत प्रभारी रईस, पंचायत प्रभारी फ़िरदौस आलम, कोचाधामन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मोफीज राही, पंचायत अध्यक्ष शमशुद्दीन, निज़ामुद्दीन, मंजूर आलम,तंजीर हसन, अब्दुल हक,आलम, पंचायत समिति प्रतिनिधि सह पंचायत अध्यक्ष सज्जाद आलम, वार्ड सदस्य सह पंचायत अध्यक्ष रागिब अनवर, मुल्तान,हाफिज आफाक आलम, दानिश, पंचायत अध्यक्ष सह उप मुखिया आजाद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव शफीकुर रहमान द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।


