कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में 20 करोड़ 83 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़कों का सांसद डॉ जावेद आजाद और विधायक हाजी इजहार असफी ने शिलान्यास किया।
सांसद डॉ जावेद आजाद और विधायक हाजी इजहार असफी प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मस्जिद गढ़ में पांच करोड़ 94 लाख की लागत से बनने वाली मस्जिद गढ़ – कूट्टी सड़क,भवानीगंज में पांच करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाली भवानीगंज – शाहपुर सड़क, पीपला में चार करोड़ चार लाख की लागत से बनने वाली पीपला – चरैया सड़क और पाटकोई में पांच करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाली पाटकोई – गांगी सड़क का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि लंबी दूरी की सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि 20 करोड़ 83 लाख की लागत से बनने वाली यह चारों सड़कें क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को जोड़ती है। क्षेत्र का विकास हो यही हमारा प्रयास है। इस मौके शकील अहमद नुरुल हुदा,मु आसिक,शाह फैज, आसिफ अली,
फिरोज आलम,अब्बास आलम,फजलूर रहमान, महबूब आलम,अकबर आलम, मकबूल हुसैन, मुमताज आलम, सरफराज आलम,शाह कमर, मुशर्रफ आलम,मुस्लिम आलम, अरशद आलम,अनस आलम,बाबुल आलम, समीम अख्तर,अबुजर आलम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।