गलगलिया/दिलशाद
जिंदगी अनमोल है इसकी रक्षा और सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है, हल्की चूक से बड़ी घटनाएं घट सकती है। इसके लिए हर वक्त सावधान रहने की जरूरत है। इसी संदर्भ में मंगलवार को रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड, गलगलिया में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड हरिश सिंह ने कर्मियों को सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाया।
सुरक्षा सप्ताह शुभारंभ के पहले प्रोजेक्ट मैनेजर ने झंडा फहराकर सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी सरोज कुमार राय ने कर्मियों को सुरक्षा को लेकर कई उदाहरण व टिप्स दिए। उन्होंने काम के दौरान चूक से होने वाली दुर्घटनाओं का डेमो भी प्रस्तुत किया।
कहा कि सड़क पर बाइक चलाने, छोटी या बड़े कंपनियों में काम के दौरान हेलमेट जीवन की सुरक्षा प्रदान करता है।
इसलिए ड्यूटी के दौरान कंपनी में काम करने वाले कर्मियों को सिर पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
उन्होंने सात दिवसीय कार्यक्रम को लेकर इसकी जानकारी भी दी। इस मौके पर फायर सर्विस विभाग के अधिकारी, कंपनी के एचआर मैनेजर रंजन सरकार, कृष्णा मिश्रा, उमा शंकर राजू, बबलू कुमार, दीपक कुमार और निताय चौधरी आदि उपस्थित थे।