बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर काँड़ों के निष्पादन मे तेजी लाने के उद्देश्य से एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने सोमवार को बहादुरगंज थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर बारी बारी से सभी काँड़ों की समीक्षा की।
जहां काँड़ों की समीक्षा के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा सभी अनुशनधानकर्ताओ को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान एसडीपीओ के द्वारा वारंट, गिरफ्तारी सहित भूमि विवाद मामलों एवं गुंडा परेड की जानकारी लेते हुए कार्यों मे भी तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार को दिए।इसी दौरान काँड़ों के अनुशनधानकर्ताओ द्वारा भी काँड़ों के निष्पादन के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओ को एसडीपीओ के समक्ष रखते हुए उनसे उचित दिशा निर्देश को प्राप्त किये।
इस दौरान मुख्य रुप से अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार,पी एस आई राहुल कुमार, अर्चना कुमारी, सावित्री कुमारी, सूरज कुमार, उत्तम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।