बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से सामग्री रख कर कब्जा करने के मामले को लेकर सोमवार को प्रशासन ने कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
जहां मौके पर ही अधिकारियों ने अवैध कब्जा करने वाले संबंधित परिवारों को शख्त हिदायत भी दी है। मामला नगर पंचायत स्थित वार्ड नं एक बिरनियाँ कब्रिस्तान से जुड़ा है। जहां कब्रिस्तान कि जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राख, गोबर का उपला सहित अन्य कचरा फेका जा रहा था।
बताते चले कि पूर्व मे कब्रिस्तान कमिटी द्वारा स्थानीय नगर प्रशासन सहित जिला प्रशासन के पास शिकायत दर्ज किया गया था। नतीजा जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित पुलिस बल स्थल पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से सभी कचरे के ढेर को हटाकर कब्रिस्तान की साफ सफाई की।
वहीँ मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा स्थानीय लोगों को भविष्य में कब्रिस्तान की जमीन पर किसी तरह का सामान नहीं रखने की शख्त हिदायत भी दी गई है।