बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना कि पुलिस द्वारा बांसबारी आदिवासी टोला स्थित एक घर से छुपाकर रखी गयी 6.5 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है। वहीँ आरोपी पुलिस को आते देख मौक़े से भागने मे सफल रहा।
जहां पुलिस बल के द्वारा जब्त शराब को थाना परिसर लाकर फरार आरोपी राम मुर्मू पिता सहू मुर्मू के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज करते हुए आरोपी कि गिरफ्तारी मे जुट गयी है।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि बिहार मे वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है। वहीँ इसी क्रम मे बहादुरगंज थाना पुलिस को बांसबारी आदिवासी टोला मे शराब बिक्री होने कि गुप्त सुचना मिली। जहां सुचना के आलोक मे पुलिस द्वारा आदिवासी टोला बांसबारी जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया।
जहां इसी क्रम मे पुलिस को छापेमारी करते देख आरोपी मौके से भागने मे सफल रहा वहीँ पुलिस द्वारा आरोपी के घर से दो अलग अलग गैलन मे छुपाकर रखे गए कुल 6.5 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया गया। वहीँ आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 76/25 को दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु जुट गयी थी।