उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का मंत्री रत्नेश सदा ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सहित अन्य नेता और अधिकारी रहे मौजूद संवाददाता/ किशनगंज

संवाददाता/ किशनगंज

कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत अन्तर्गत शाहपुर हाट में मध्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम का मंत्री रत्नेश सदा , पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर मंत्री रत्नेश सदा सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा के दुष्प्रभाव से लोगों को सचेत किया।वही मंत्री रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलित, महादलित, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा,अति पिछड़ा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूरे बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू करने के एतिहासिक फैसला का स्वागत किया।

उन्होंने आगे कहा उन्होंने ये फैसला महिलाओं के आग्रह पर लिया था। उन्होंने महिलाओं से शराब बंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सहयोग की अपील की।इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार,डीपीएम जीविका सरस झा, अंचलाधिकारी कोचाधामन प्रभास कुमार,थाना अध्यक्ष कोचाधामन रंजय सिंह, बलराम दास एवं मजलूम हक , मुखिया पुष्पा देवी, सरपंच प्रतिनिधि तैमूर अली,कौशल कुमार सिन्हा, नाहिद अंजर सहित बड़ी तादाद में जीविका दीदियां, विकास मित्र,तालीमी मरकज एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a comment

उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का मंत्री रत्नेश सदा ने किया उद्घाटन