टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
बहादुरगंज के रूपनी हाट में चल रहे एनएस क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाॅंपुर पलासी ने बाजी जीती।इस टूर्नामेंट में खजांची विजन कैरियर का सामना एनएस सत्तीघटा एलेवन बहादुरगंज से हुआ।पहले बल्लेबाजी करने उतरी मियाॅंपुर की टीम शुरुआत से ही अच्छा रहा,सुरज ने अपनी बल्लेबाजी से कहर ढाते हुए शुरुआती 3 ओवर में 43 रन झड़ दिए थे।
साथ क्रीज पर गुलफाम पहले संयम के साथ गेंदबाजो के मिजाज को पढ़ा। उसके बाद गुलफाम ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने मैदान के चारों तरफ और मैक्सवेल के अंदाज़ में सभी टाइप के शॉट खेले,केवल 13 गेंदों पर धमाकेदार शॉर्ट के साथ साथ 37 रनों की पारी खेली। गुलफाम के आऊट होने के बाद तस्सो ने भी 48 रनो की पारी खेली, उनके इस विध्वंसक पारी के बदौलत खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाॅंपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाई ।
सत्तीघटा रूपनी बहादुरगंज की टीम को जीतने के लिए 172 रनो का टारगेट मिला।एक विशाल सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी सत्तीघटा रुपनी बहादुरगंज की टीम
16 ओवर में 9 विकेट गवांकर कुल 112 रन बनाए। इस तरह से खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाॅंपुर पलासी की टीम 60 रनों से जीतकर चैम्पियन बनी।पूर्व विधायक तौसीफ आलम बहादुरगंज और क्षेत्र संख्या 05 के जिला परिषद् इमरान आलम ने खजांची विजन कैरियर एकेडमी मियाँपुर पलासी की टीम के कप्तान मुबस्सीर सगीर और साथी खिलाड़ियों को अपने हाथों से ट्रॉफी और नकद राशि से सम्मानित किए।
अच्छी पारी खेलने के लिए मियाँपुर टीम से मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गुलफाम को दिया गया।पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता टीम के कप्तान व कमेटी के लोग मौजूद थे।