संवाददाता /किशनगंज
ऐतिहासिक खगड़ा मेला में लोगों की लगातार भीड़ उमड़ रही है ।बताते चले कि मेला का यह 143 वा वर्ष है ।मेले में झूला और खेल तमाशा सभी को आकर्षित कर रहा है. मालूम हो कि ऐतिहासिक खगड़ा मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है. जिले के अलावे पड़ोसी जिले अररिया, पूर्णिया, पश्चिम बंगाल और नेपाल से भी मेला देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है. मेला में तरह-तरह के दुकानें, विभिन्न प्रकार के दर्जनों झूला, मौत का कुआं, चित्रहार, थियेटर, जादू का खेल जहां लोगों को मेले में आने को विवश कर रहा है ।
वहीं मीना बाजार, व्यंजनों की भरमार और चटपटे चीजों की कई दुकानें सहित हैंड मेड वस्तुओं की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. मेला प्रबंधक बबलू साहा और सुबीर कुमार उर्फ रिनटू दा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए तमाम सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है।
खगड़ा मेला के इतिहास में पहली बार आधा दर्जन ऐसे झूले आए हैं जो पहली बार आए हैं खासकर जल परी मेला घूमने वालों के के लिए आकर्षण का केंद्र है. फिलीपींस की युवतियां जल परी बन कर दर्शकों को खूब लुभा रही है ।मेला आने वाले लोग उनके करतब को देख कर अचंभित है ।
मेला देखने पहुंचे दर्शक जल परी को अपने मोबाइल में कैद करते देखे गए।वही छोटे छोटे बच्चो को खिलौने की दुकान आकर्षित कर रही है।बच्चे के लिए एक से बढ़ कर एक खिलौने की
दुकान मेला में मौजूद है ।वही मेला घूमने आने वाले लोगो के लिए सुरक्षा का भी पुख्त इंतजाम किया गया है ।